Ticker

6/recent/ticker-posts

 




मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें

Mobile Ka Pin, Password, Pattern Lock Kaise Tode - अगर आपको अपने Android Phone का Lock खोलना है वो भी बिना उसमे रखे Data को खोये, तो इस लेख से आपको काफी Help मिल सकती है. आज हम आपको बताएँगे की किसी भी Android फोन का लॉक कैसे खोलें, मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ेफैक्ट्री रिसेट  के साथ और बिना फैक्ट्री रिसेट  किये.

आपके पास Option आता है फैक्ट्री रिसेट  का; लेकिन कई बार हमें उसमे रखा Data सुरक्षित रूप से वापस चाहिए होता है. इसीलिए इस लेख की में सबसे आसान तरीका पहले बताया जा रहा है.

अगर उस तरीके से Mobile का Lock नहीं खुले तो दुसरे तरीके से भी कोशिश कर सकते हैं और जान सकते हैं की मोबाइल का लॉक कैसे तोडा जाता है.

किसी भी Mobile का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका होता है उसे फैक्ट्री रिसेट  करना. Android 5.1 से लेकर आगे के वर्शन में फैक्ट्री रिसेट  के बाद भी आपके फ़ोन का Back up फोन में ही सेव रहता है और आप इसे फैक्ट्री रिसेट  करने के बाद Restore कर सकते हैं. इसका आप्शन मिलता है.

अगर आपका एंड्राइड मोबाइल अनलॉक नहीं हो रहा है तो आपको अपने Android Device को फैक्ट्री रिसेट  करना होगा. इससे मोबाइल का लॉक भी टूट जाता है और मोबाइल भी बुल्कुल नए की तरह काम करने लगता है.

सबसे पहले अपने Android Device को Power Off कर दीजिये उसके बाद फ़ोन को  Recovery Mode में ले जाइये

अगर नहीं पता की Recovery Mode में कैसे जाएँ?

इसके लिए अपने मोबाइल का नाम और उसका मॉडल नंबर के साथ में Recovery Mode लिख कर Google में सर्च कर दिजिये, आपको पता चल जायेगा 

Recovery Mode में जाने के बाद वॉल्यूम बटन की सहायता से wipe data/फैक्ट्री रिसेट  में जाना है.




अब जिस आप्शन में Yes - delete all user data लिखा है उसमे जाके Power Button को प्रेस कीजिये 

 अब आपके Phone के Restart होने तक इन्तेजार कीजिये. जब आपका Mobile Restart हो जाता है उसका Lock टूट चुका होगा. उसके बाद आपको Mobile को Set-up करना होगा फिर आप उसे Use कर सकते हैं.

इसके बाद हो सकता है की आपके Mobile में FRP प्रोटेक्शन लग जाये. उसे हटाने के लिए क्लिक करें

 

इस Method से आपका Mobile 100% Unlock हो जाना चाहिए, लेकिन अगर कोई समस्या आ रही हो तो निचे और भी तरीके दिए गए हैं. इन तरीकों से भी कोशिश कर के देखिये या फिर हमें Comment में अपनी समस्या बताइए.

 


Post a Comment

0 Comments